रायपुर । प्रदेश में कोविड 2.0 ऑन-लाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल को लेकर लगातार शिकायतें आ रही हैं। टीका लगवाने के लिए ऑन-लाइन रजिस्ट्रेशन करवाने वाले लोगों का कहना है कि वे जिस केंद्र में टीका लगवाने चाहते हैं, जो उनके जिले में है मगर वह दूसरे जिले में दर्शा रहा है। 'पत्रिका' को एक जागरूक पाठक ने पोर्टल के स्क्रीन शॉट के साथ शिकायत की। उन्होंने कहा कि उन्होंने डोंगरगांव सीएचसी में अपने पिता को वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की। उसे राजनांदगांव जिले में दिखाना चाहिए था, मगर वह बालोद जिले में दर्शा रहा है। निजी टीकाकरण केंद्रों में अभी से लंबी वेटिंग शो कर रही है।
ऐसी एक नहीं कई शिकायतें हैं। यह भारत सरकार का पोर्टल जरुर है, मगर राज्य द्वारा ही यहां के सीएचसी-पीएचसी समेत अन्य टीकाकरण केंद्रों का पता, पिन कोड और अन्य जानकारी भेजी गई होंगी, जो पोर्टल में अपलोड की गई हैं।
25 दिन बाद आएगा नंबर- ऑन-लाइन पोर्टल में लंबी वेटिंग है। एक पाठक ने कहा कि उन्होंने 5 मार्च को रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की, तो 28 और 29 मार्च को उपलब्धता दिखाई गई। जिसके बाद उन्होंने ऑफ-लाइन (यानी की सीधे केंद्र) में जाकर टीका लगवा लिया। मगर, उनका कहना है कि ऑन-लाइन व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए।
ओटीपी न आने की शिकायतें
टीकाकरण रजिस्ट्रेशन के वक्त रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आने पर ही रजिस्ट्रेशन कंफर्म होता है। मगर, कई केंद्रों और ऑन-लाइन रजिस्ट्रेशन के वक्त ओटीपी न आने की शिकायतें भी आ रही हैं। अगर, ओटीपी नहीं आता है तो रजिस्ट्रेशन भी नहीं होगा। प्रक्रिया दोबारा से करनी पड़ रही है।
कोविड को लेकर कुछ शिकायतें प्राप्त हुई हैं। यह भारत सरकार का पोर्टल है, जो भी समस्याएं आ रही हैं उन्हें जल्द से जल्द दूर किया जाएगा।
डॉ. अमर सिंह ठाकुर, राज्य टीकाकरण अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग