प्रयागराज। प्रयागराज संसदीय क्षेत्र की सांसद डा. रीता बहुगुणा जोशी ने सभी को कोविड-19 वैक्सीन लगवाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर आने के भी संकेत हैं। ऐसे में वैक्सीन ही सभी को महामारी के बचाव करने में कारगर होगी।
सांसद ने सीएचसी का किया निरीक्षण
डाक्टर रीता जोशी सीएचसी कौंधियारा का निरीक्षण किया। वहां वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या कम देख अधीक्षक डा.राकेश चंद्रा से इसका कारण पूछा। डा. चंद्रा ने बताया कि कौंधियारा क्षेत्र के लोग वैक्सीन लगवाने नहीं आ रहे हैं, जबकि दूरदराज एवं शहर के लोग ज्यादा आते हैं।
भाजपा कार्यकर्ताओं व प्रधानों से जागरूकता की दी सलाह
सांसद रीता जोशी ने प्रधानों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं से बात कर जागरूकता उत्पन्न करने की सलाह दी। सांसद ने सीएचसी में पीने के पानी एवं बैठने के लिए समुचित व्यवस्था किए जाने को कहा। गांव में नियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा बहू एवं एएनएम के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक करने को भी कहा। कहा कि वैक्सीन लगवा कर ही सभी कोरोना की तीसरी लहर से बच सकते हैं। एसडीएम करछना विनोद कुमार पांडेय, डिप्टी सीएमओ अरुण कुमार तिवारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष शिव प्रसाद केसरवानी, अरुण तिवारी, कृष्णानंद शुक्ल मौजूद रहे।
शंकरगढ़ सीएचसी का भी सांसद ने जाना हाल
सांसद रीता जोशी ने शंकरगढ़ सीएचसी का भी निरीक्षण किया। स्वास्थ्य केंद्र में सफाई व मरीजों के वार्ड, टीकाकरण कक्ष व प्रसूति केंद्र का हाल जाना। लोगों ने स्वास्थ्य केंद्र में 12 वर्षों से सर्जन न होने की समस्या बताई। साथ ही सर्जन के साथ स्वीपर, दंत रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति की मांग की। नगर पंचायत शंकरगढ़ में एक वर्षों से बंद राजकीय महिला चिकित्सालय व बंद एक्सरे मशीन को चालू करवाए जाने की भी मांग की। बीडीओ देवेंद्र ओझा, अधीक्षक डा. शैलेंद्र सिंह, कोरोना नोडल प्रभारी डा. अनूप सिंह, डा.अभिषेक सिंह उपस्थित रहे। सांसद ने नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नारीबारी का भी निरीक्षण किया।