रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा (budget session) का बजट सत्र 22 फरवरी से बुलाने के संकेत हैं। एक-दो दिन में इसकी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। 28 मार्च को होलिका दहन है, इसलिए 26 मार्च तक सत्र का समापन हो सकता है। सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh baghel) मार्च के पहले हफ्ते में तीसरा बजट पेश करेंगे। संसदीय कार्य विभाग और विधानसभा सचिवालय ने इस संबंध में तैयारी शुरू कर दी है।
शीत सत्र के समापन भाषण में ही विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी ने फरवरी के अंतिम हफ्ते में बजट सत्र (budget session) बुलाने के संकेत दिए थे। संसदीय कार्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 22 फरवरी से 26 मार्च तक करीब 32 दिन का सत्र बुलाने की तैयारी है। इस बीच 11 मार्च को महाशिवरात्रि है। गुरुवार को होने की वजह से अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस बीच एक दिन की छुट्टी रहेगी या उससे अधिक की छुट्टी देंगे।
विधायकों को भी वैक्सीन लगाने की तैयारी
बजट सत्र के दौरान विधायकों को वैक्सीन लगाने की बातें भी सामने आ रही हैं। हालांकि इस पर विधानसभा स्पीकर डॉ. चरणदास महंत, सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव चर्चा कर फैसला लेंगे। बता दें कि अब तक स्पीकर डॉ. महंत समेत करीब 30 विधायक कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।