जयपुर । राजस्थान में विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिलों में कलेक्टर कई तरह के प्रयोग कर रहे हैं। इसी कड़ी में चुनाव तक चलने वाली एक कार्टून सीरीज बनाई गई है, जिसमें सयाना काका वोट देने के लिए रोचक संदेश दे रहा है तो कहीं दिवाली के मौके पर मिठाई के डिब्बों पर वोट देने के संदेश छपवाए गए हैं।
इसी तरह कहीं सांप-सीढ़ी के खेल के जरिये तो कहीं लोकगीतों के माध्यम से लोकतंत्र के उत्सव में भागीदारी का संदेश दिया जा रहा है। बूंदी में है सयाने काका की कार्टून सीरीज बूंदी के जिला कलेक्टर महेश चंद्र शर्मा ने एक कार्टून सीरीज तैयार कराई है। इसका मुख्य पात्र सयाना काका है, जो लोगों को रोचक अंदाज में मतदान और मतदाता सूची में नाम जुड़वाने सहित विभिन्न तरह के संदेश दे रहा है। इसके होर्डिग्स और फ्लैक्स बनाकर बूंदी शहर में लगाए जा रहे हैं।
चूरू में छोटा भीम दे रहा मतदान की सीखचूरू जिले में कलेक्टर मुक्तानंद अग्रवाल ने 'छोटा भीम संग मतदान' की कॉमिक्स कथा जारी कराई है। इसमें कार्टून चरित्र छोटा भीम और उसके साथियों के जरिये मतदान का महत्व समझाया जा रहा है। सांप-सीढ़ी से सीखें, क्या करना- क्या नहीं अजमेर जिले में कलेक्टर आरती डोगरा ने 'सांप-सीढ़ी' को मतदाता जागरूकता का जरिया बनाया।
डोगरा ने अजमेर के आनासागर में सांप-सीढ़ी के खेल का बोर्ड तैयार कराया और इसके जरिये बताया गया कि स्वस्थ और स्वच्छ मतदान के लिए क्या करना जरूरी है और क्या नहीं। हनुमानगढ़ का कार्टून 'वोटू' हुनमानगढ़ के जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन ने भी बत्तख जैसे कार्टून कैरेक्टर को 'वोटू' का नाम दिया है, जो आमजन को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहा है।
'रश्के कमर' की तर्ज पर बना वोट गीत भरतपुर के कलेक्टर संदेश नायक ने नुसरत फतेह अली खां की कव्वाली मेरे 'मेरे रश्के कमर..' की तर्ज पर एक गीत 'बूथ पे मैं अकेली चली जाऊंगी, यामें कांई को डर..' गीत तैयार कराया है, जिसे दो स्थानीय युवतियों ने गाया है।
'ए..हामरो' टैगलाइन चढ़ी जन-जन की जुबान पर बांसवाड़ा जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने स्थानीय वागड़ी बोली में 'ए..हामरो' शीर्षक से प्रचार सामग्री तैयार कराई है। इसमें भी एक कार्टून कैरेक्टर के जरिये जिले भर के मतदाताओं को संदेश दिए जा रहे हैं।
मोबाइल कंपनियां भी देंगी संदेश
राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने सभी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों से कहा है कि कम पहुंच वाले गांवों में नेटवर्क बढ़ाएं और मतदाता जागरूकता के सदेश प्रसारित करें। बच्चे भरवाएंगे माता-पिता से संकल्प पत्र इसके अलावा निर्वाचन विभाग ने 12 से 21 नवंबर तक प्रदेश की स्कूलों में बच्चों से संकल्प पत्र भरवाने के निर्देश दिए हैं। बच्चे अपने माता-पिता से यह संकल्प पत्र भरवाकर लाएंगे।