बेमेतरा. बेमेतरा जिले में कोरोना वैक्सीन की 90 डोज गायब होने से जिला स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने आनन-फानन में मामले की लिखित शिकायत पुलिस में कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार मामला जिले के नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है। जहां पर कोरोना वैक्सीन के 90 डोज के कम होने की जानकारी से पूरे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने इसकी चोरी होने की सूचना पुलिस विभाग को भी दे दी। फिलहाल वैक्सीन की चोरी हुई है या वैक्सीन के स्टॉक मैनेजमेंट में कोई गड़बड़ी हुई इस खुलासा नहीं हो पाया है।
स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस को बताया 90 डोज है कम
स्वास्थ्य विभाग ने नवागढ़ पुलिस को दी सूचना में कहा है कि 1 मार्च को कोरोना वैक्सीन का डोज गिना गया तो 960 डोज थे, जिसमें से सिर्फ एक डोज ही यूज़ किया गया। बाकी 950 डोज बाकी थे। वहीं जब 3 मार्च को कोरोना वैक्सीन की गिनती हुई तो 860 डोज मिले। यानी 90 डोज कोरोना वैक्सीन गायब हो गया है। कोरेाना वैक्सीन की डोज गायब होने की सूचना मिलने पर तहसीलदार रेणुका रात्रे और बीपीएम चंद्र देवांगन ने वैक्सीन भंडार कक्ष की जांच की है। इस मामले में बेमेतरा सीएमएचओ डॉ. सतीश शर्मा ने बताया कि वैक्सीन के स्टॉक की मिलान की जा रही है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
बिना अनुमति प्रवेश है वर्जित
नवागढ़ के जिस कमरे में कोरोना वैक्सीन रखा गया है वहां खिड़की और दरवाजे को पूरी तरह सील किया गया है। साथ ही बिना अनुमति वैक्सीन भंडार कक्ष में कोई भी व्यक्ति प्रवेश भी नहीं कर सकता। ऐसे में वैक्सीन डोज के गायब होने से पूरा प्रशासन सकते में हैं। कोविड टीकाकरण की मॉनिटरिंग सीधे केंद्र सरकार कर रही है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को लापरवाही भारी भी पड़ सकती है।