लखनऊ। गांव की राजनीति की पहली पायदान माने जाने वाले ग्राम प्रधानों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को संवाद करेंगे। प्रदेश में दो मई के परिणाम आने के बाद बीती 25 व 26 मई को शपथ लेने वाले 36,728 ग्राम प्रधानों को सीएम योगी आदित्यनाथ आज वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे। इसमें से दस से वह संवाद भी करेंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ आज ग्राम प्रधानों से आज वर्चुअल संवाद करेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान वह उनको कोरोना वायरस संक्रमण से बने हालात पर काबू करने का मंत्र देंगे। मुख्यमंंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को दोपहर बाद 3:30 बजे अपने सरकारी आवास से ग्राम प्रधानों से वर्चुअल संवाद करेंगे। इस दौरान वह प्रधानों को कोरोना महामारी से बने हालात काबू करने का मंत्र भी देंगे। मेरा गांव कोरोना मुक्त जैसा संकल्प भी दिलाया जाएगा। वह दस ग्राम प्रधानों से संवाद भी करेंगे। इन दस में शिवपुर ब्लॉक के बदरहाकला की नवनिर्वाचित प्रधान स्वप्नल सिंह और लखीमपुर के मसानखंभ के शिवचरन भी शामिल हैं।
अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गांवों में विकास को गति देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को प्रधानों से ऑनलाइन वार्ता करेंगे। सभी निर्वाचित प्रधानों को संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लिंक, आइडी और पासवर्ड उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी उनके जिलाधिकारियों व पंचायतराज अधिकारियों को सौंपी गई है। प्रत्येक प्रधान के साथ पंचायतीराज विभाग का एक कर्मचारी या अधिकारी मौजूद रहेगा।
दस प्रधानों से सवाल जवाब : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वर्चुअल संवाद में दस चयनित ग्राम प्रधानों से सवाल जवाब भी करेंगे। केवल इन प्रधानों को ही जिलों के एनआइसी सेंटर में आमंत्रित किया जाएगा। शेष प्रधान अपनी ग्राम पंचायत से ही ऑनलाइन जुड़ेंगे। वर्चुअल संवाद में पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र सिंह, राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी, अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह व निदेशक समेत अन्य प्रमुख अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
ग्राम पंचायत की पहली बैठक सम्पन्न: प्रदेश में नवगठित ग्राम पंचायतों की पहली बैठक गुरुवार को संपन्न हो गई। अनेक स्थानों पर समितियों के गठन को लेकर सियासी जोर आजमाइश में टकराव के हालात भी बने। प्रदेश के 36,728 ग्राम प्रधानों के शपथग्रहण प्रक्रिया बुधवार को पूरी होने के बाद गुरुवार को सभी गांवों में एक ही दिन पहली बैठक का आयोजन कोरोना प्रोटोकॉल में किया गया। विभिन्न कारणों से 28 ग्राम प्रधान शपथ नहीं ले सके।
प्रदेश के 36,728 ग्राम प्रधानों ने ली शपथ : नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों में से 36,728 ही शपथ ग्रहण कर सकें। ग्राम पंचायतों के गठन की अधिसूचना जारी होने के बाद भी 28 ग्राम प्रधान विभिन्न कारणों से शपथ समारोह में शामिल नहीं हो पाएं। बुधवार को ग्राम प्रधान व पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण करने का अंतिम दिन था। पहली बार प्रधानों को वर्चुअल शपथ दिलाने के लिए ग्राम पंचायत भवनों व सामुदायिक केंद्रों में व्यवस्था की गयी थी।
कई तो जेल में बंद होने के कारण शपथ न ले सकें: प्रदेश में 58,189 ग्राम पंंचायतों का चुनाव हुआ परंतु 21,461 ग्राम पंचायतों में कोरम पूरा न होने के कारण गठन की अधिसूचना जारी नहीं हो सकी थी। शेष ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाने के लिए 25-26 मई को कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। इन दो दिनों मेें भी 28 ग्राम प्रधान शपथ न ले सके। दस निर्वाचित ग्राम प्रधान जेल में बंद होने के कारण शपथ लेने से वंचित रहें। इसके अलावा नौ की मृत्यु हो गयी जबकि एक कोरोना संक्रमित होने के कारण शपथ नहीं ले सके।