नोटबंदी के दौरान 100 करोड़ रुपए से अधिक का काला धन ठिकाने लगाने वाले बुलियन कारोबारी पर वाणिज्य कर विभाग ने की छापेमारी की कार्रवाई की। कारोबारी की गऊघाट स्थित आरएस बुलियन फर्म पर सुबह से ही अधिकारी जांच को पहुंच गए।
विभाग मई में भी 18 करोड से अधिक का जुर्माना ठोंक चुका है। आर्थिक दंड लगाने के बाद आयकर विभाग भी छापे की कार्रवाई कर चुका है। इसके बाद भी करोंड़ों का काला धन मिलने की संभावना को देखते फिर छापेमारी की जा रही है। इस बार वाणिज्य कर की चोरी किए जाने के संकेत हैं।