रायपुर. देश भर में कोरोना वायरस (COVID recovery rate in CG) के बढ़ते प्रकोप के बीच छत्तीसगढ़ से एक राहत की खबर आ रही है। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Coronavirus Update) में कोरोना से ठीक होने वाली दर यानी रिकवरी रेट हर दिन बेहतर होता चला जा रहा है, क्योंकि अब संक्रमित मरीजों की मिलने की गति की तुलना में ठीक होने वाली मरीजों की रफ्तार अधिक है। रविवार को 1,894 लोगों में संक्रमण की पहचान हुई। सबसे ज्यादा 144 मरीज रायपुर से रिपोर्ट हुए। इसके साथ ही संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1.60 लाख पार जा पहुंचा।
ठीक होने वाली मरीजों की बात करें तो रविवार को 2,077 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हुए। अब कुल संक्रमित मरीजों और कोरोना को मात दे चुके लोगों के बीच 27,750 का ही अंतर रह गया है, जो एक्टिव मरीजों की संख्या है। रिकवरी रेट 82.4 प्रतिशत जा पहुंचा है।
मगर, मौत के ग्राफ में गिरावट नहीं आ रही। बीते 24 घंटे में 10 मौतें रिपोर्ट हुईं। रायपुर जिले में 2 और संभाग में 5 जानें गईं। दुर्ग में 1 और बिलासपुर संभाग में 3 मौतें हुईं। विलंब से आई 29 मौतें और रविवार को जोड़ी गई हैं। उधर, सबसे बड़ी राहत रायपुर जिले को लेकर है, जहां संक्रमित मरीजों की संख्या बीते दो दिनों में 200 के अंदर सिमट गई है, जो एक समय पर 1,000 से अधिक थे। रायपुर का रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ रहा है। वर्तमान में 8,132 एक्टिव मरीज ही रह गए हैं।
प्रदेश में अब तक-
कुल संक्रमित- 1,60,396
एक्टिव- 26,750
डिस्चार्ज-1,32,168
मौत- 1,478-
बीते 5 दिनों में रायपुर में मिले संक्रमित मरीज
तारीख- संक्रमित- स्वस्थ हुए
14 अक्टूबर- 256- 298
15 अक्टूबर- 264- 448
16 अक्टूबर- 244- 381
17 अक्टूबर- 182- 335
18 अक्टूबर- 144- 358
( 5 दिन में हर दिन स्वस्थ मरीजों की संख्या ज्यादा)