भोपाल। आज से भोपाल समेत प्रदेश भर में 60 साल से ऊपर के लोगों और 45 से 59 साल के उन मरीजों को कोराना वैक्सीन लगाने की शुरुआत हो गई, जिन्हें 20 तरह की बीमारियों में एक या ज्यादा हैं। भोपाल में 17 केंद्रों पर कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। अनेक बुजुर्ग कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए सुबह नौ बजे से टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचने लगे थे। हालांकि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी सुबह लगभग दस बजे जेपी अस्पताल पहुंचे और टीकाकरण की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के साथ ही खुद भी टीका लगवाया। इसके बाद उन्हें बाकायदा टीका लगवाने का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। उधर, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास भी सुबह गांधी मेडिकल कॉलेज स्थित टीकाकरण केंद्र पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने टीका लगवाने के लिए आए हितग्राहियों से बात करते हुए उनके हालचाल भी जाने।
गौरतलब है कि हितग्राही अपने किसी वैध पहचान पत्र के साथ टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचकर या कोविन-2 एप के जरिए भी खुद का पंजीयन करा सकते हैं। एप के जरिए पंजीयन के दौरान हफ्ते में उपलब्ध टीकाकरण दिन व समय दिखेगा। इसमें अपने हिसाब से दिन और समय तय कर सकते हैं। प्रदेश में 186 संस्थाओं में टीकाकरण किया जा रहा है। इसमें 35 निजी अस्पताल, तीन निजी मेडिकल कॉलेज और बाकी सरकारी अस्पताल हैं। हर दिन करीब 5 हजार केंद्रों पर टीका लगाया जाएगा। प्रदेश में 60 साल से ऊपर के 71 लाख 60 हजार लोग हैं, जिन्हें टीका लगाया जाना है। भोपाल में आठ निजी और सात सरकारी अस्पतालों में टीका लगाया जाएगा।
इन सरकारी अस्पतालों में लग रहा टीका
एम्स, हमीदिया/जीएमसी, जेपी अस्पताल, बीएमएचआरसी, प्रतिमा मलिक पुलिस अस्पताल, कस्तूरबा अस्पताल, बीमा अस्पताल, सिविल अस्पताल बैरागढ़, सीएचसी बैरसिया में टीका लगाया जाएगा।
इन निजी अस्पतालों में लग रहा टीका
चिरायु मेडिकल कॉलेज, एलएन मेडिकल कॉलेज, आरकेडीएफ, पीपुल्स मेडिकल कॉलेज, नेशनल हास्पिटल, नोबेल हॉस्पिटल, भोपाल केयर अस्पताल, महावीर इंस्टीट्यूट ऑफ
मेडिकल साइंस।
पंजीयन के दौरान इनमें से कोई दस्तावेज होंगे मान्य
आधार कार्ड, वोटर आइडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, केंद्र/राज्य/ पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड, पासपोर्ट, एनपीआर के तहत जारी किया गया स्मार्ट कार्ड , पेंशन दस्तावेज फोटो के साथ, सांसद/विधायक द्वारा जारी किए गए पहचान पत्र, बैंक और डाकघर द्वारा जारी पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड।
इस तरह लगवा सकते हैं टीका
-कोविन-2.0 पोर्टल और एप से पंजीयन करा सकते हैं।
-पंजीयन के लिए परिचय संबंधी कोई फोटोयुक्त पहचान पत्र अपलोड करना होगा।
-टीकाकरण केंद्र पर जाकर भी पंजीयन करा सकेंगे।
- पंजीयन के दौरान अपनी सुविधा के अनुसार दिन व समय चुन सकेंगे।
-दिए गए समय के आगे-पीछे पहुंचने पर भी टीका लग सकेगा।
- टीकाकरण केंद्र पर वही पहचान पत्र लेकर जाना होगा, जिसे पंजीयन के दौरान दिया है। इसके अलावा आधार कार्ड और वह मोबाइल भी लाना होगा, जिससे पंजीयन किया है।
-45 से 59 साल के ऐसे मरीज जिन्हें कोई बीमारी है, उन्हें किसी एलोपैथी डॉक्टर से बीमारी के संबंध में प्रमाण पत्र लेकर आना होगा।
- स्वास्थ्यकर्मी और अग्रिम पंक्ति के कर्मचारी जो अभी तक टीकाकरण के लिए पंजीकृत नहीं हुए हैं, वे भी टीकाकरण केंद्र पर परिचय पत्र के साथ पंजीयन कराने के बाद टीका लगवा सकेंगे।
-चिन्हित निजी अस्पतालों में टीकाकरण कराने के लिए 100 रुपए सेवा शुल्क 150 रुपये टीका की कीमत मिलाकर 250 रुपये देना होगा।