रतलाम के डेलनपुर गांव से गुरुवार को मध्यप्रदेश में कांग्रेस की किसान महापंचायत कि शुरुआत हो गई। इसमें निर्णय लिया गया कि किसान संगठन हर घर से 1 मुट्ठी अनाज और 5 रुपए इकट्ठा कर किसान आंदोलन के लिए भेजेंगे। महापंचायत मे कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, कांतिलाल भूरिया और अरुण यादव ने शिरकत की। कांग्रेस के ये वरिष्ठ नेता ना ही मंच पर बैठे और न ही भाषण दिया। कांग्रेस जनता के बीच यह मैसेज देने का प्रयास कर रही है कि यह महापंचायत पूरी तरह से किसानों की है।
इस महापंचायत के साथ ही कांग्रेस का प्रयास है कि आगामी दिनों में आने वाले चुनाव में अपनी जमीन मजबूत की जाए और किसानों के एक बड़े वर्ग के सहारे केंद्र सरकार पर निशाना साधा जाए। इस दौरान वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि कृषि कानूनों से किसानों को कोई लाभ नहीं होने वाला है। इससे किसानों को नुकसान ही होना है। ऐसे में केंद्र सरकार को यह तीनों कानून वापस लेना चाहिए। कुछ लोगों की मांग पर दिग्विजय सिंह ने सिर्फ इतना का कि मैं भाषण देने नहीं आया हूं। यहां किसानों की बात सुनने आया हूं। इसके बाद वे अरुण यादव और कांतिलाल भूरिया के साथ दर्शक दीर्घा में बैठे रहे। इस दौरान किसान आंदोलन से जुड़े डॉ अजय मलेरा, गुरनाम सिंह, केदार सिरोही मौजूद रहे।