प्रयागराज (इलाहाबाद) . उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष प्रयागराज में होने वाले कुम्भ को लेकर सरकार की तैयारियां जोरों पर हैं। शहर में जगह-जगह हो रही वॉल पेंटिंग्स की वजह से आस्था की नगरी नए कलेवर में सामने आने लगी है। पर्यटन विभाग के सूत्रों के मुताबिक शहर में यह कार्यक्रम पेंट माय सिटी अभियान के तहत कराया जा रहा है। इतना नही दावा तो यहां तक है कि कुम्भ से पहले ही यहां 54 हजार स्क्वायर फीट में समुद्र मंथन के नजारे को कलाकृतियों के माध्यम से श्रद्धालुओं के सामने पेश कर एक विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा।
विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस अभियान के तहत नैनी रेलवे स्टेशन, त्रिवेणी पुष्प के अलावा सभी सरकारी, अर्धसरकारी सहित कई निजी इमारतों की दीवारों को पेंट किया जाना है। इन सबमें नैनी जेल की दीवारों पर बनने वाली पेंटिंग सबसे ज्यादा लंबी, ऊंची और ऐतिहासित होगी।
कुंभ के आयोजन के दौरान प्रयागराज की दीवारों पर साहित्यिक, धार्मिक और एतिहासिक घटनाओं को चित्रों के माध्यम से उकेरा जाएगा। इसके लिए नोएडा की एक कम्पनी को हायर किया गया है।
केन्द्रीय कारागार के मुख्य गेट से शुरू होने वाले इस पेंटिंग का पहला पैनल देवासुर संग्राम पर आधारित होगा। जिसे फिलहाल पेंट किया जा रहा है। इसके बाद दूसरे पैनल में देवताओं की हार और तीसरे पैनल में भगवान विष्णु से देवताओं की विनती और चौथे पैनल में समुद्र मंथन का चित्र उकेरा जाएगा।