हस्तरेखा ज्योतिष के अनुसार हथेली की रेखाओं और हथेली की बनावट के ही अलग-अलग चिह्नों से व्यक्ति के भविष्य के बारे में जाना जा सकता है । किसी भी व्यक्ति की हथेली देखकर ये मालूम हो सकता है कि जीवन में धन लाभ कब होगा और कितना होगा। यहां जानिए उज्जैन की हस्तरेखा विशेषज्ञ डॉ. विनिता नागर के अनुसार हथेली के धन लाभ से जुड़े खास योग...
1. अगर किसी व्यक्ति की हथेली में जीवन रेखा सही गोलाई में हो। मस्तिष्क रेखा दो भागों में बंटी हुई हो। हथेली में त्रिकोण का चिह्न बना हो, ऐसे तीनों लक्षण हथेली पर एक साथ होते हैं तो ऐसे लोगों को धन लाभ होता है। ऐसी हथेली वाले लोगों को समय-समय पर अचानक धन लाभ मिल सकता है।
2. भाग्यरेखा हथेली के अंतिम स्थान से यानी मणिबंध से शुरू हो रही हो और शनि पर्वत तक पंहुच रही हो। साथ ही, भाग्य रेखा पर किसी प्रकार के अशुभ निशान न हो तो व्यक्ति व्यवसाय में सफलता प्राप्त कर सकता है। व्यवसाय से धन लाभ होने के योग बनते हैं।
3.अगर किसी व्यक्ति की हथेली भारी और फैली हुई हो। उंगलियां कोमल और नरम हों। ऐसी हथेली होने से व्यक्ति के धनवान होने का योग बनते हैं।
4.हथेली में शनि पर्वत यानी मध्यमा उंगली के पास से दो या इससे अधिक खड़ी रेखाएं हों तो व्यक्ति को धन और सुख मिलता है।
5.शनि पर्वत अगर उठा हुआ हो। जीवन रेखा सही तरीके से घुमावदार हो तो ये योग शुभ रहता है।
ध्यान रखें हथेली के अन्य योगों और अन्य रेखाओं के शुभ-अशुभ असर से यहां बताए गए फलादेश बदल भी सकते हैं।