हथेलियों में बुध पर्वत के नीचे चन्द्रमा का पर्वत होता है. यह हथेली के जड़ को स्पर्श करता है. इस पर्वत से व्यक्ति के मन और आर्थिक स्थिति को जान सकते हैं. इस पर्वत से आकस्मिक दुर्घटनाओं को भी जान सकते हैं. यह पर्वत व्यक्ति के स्वभाव और सोच को भी बताता है.
चन्द्रमा के पर्वत को कैसे जानें?
- अगर चन्द्रमा का पर्वत उभार लिए हुए है तो उत्तम है
- ऐसे लोगों का मन मजबूत होता है
- सोचे हुए कार्य को करने की ताक़त इनके अंदर होती है
- अगर चन्द्रमा का पर्वत ज्यादा उभार लिए हुए है तो व्यक्ति कल्पनाशील होता है
- इनकी ज्यादातर योजनाएं धरी रह जाती हैं, क्रियान्वित नहीं हो पाती
- इस पर्वत का दबा होना मन को कमजोर करता है
- व्यक्ति मलिन और उदास रहता है
- ज्यादातर नकारात्मक विचारों से घिरा रहता है
चन्द्रमा के पर्वत के चिन्ह क्या बताते हैं?
- चंद्र पर्वत पर बहुत सारी रेखाएं व्यक्ति को चिंतित रखती हैं
- हालांकि इससे व्यक्ति की रचनात्मक क्षमता भी पता चलती है
- चंद्र पर्वत पर क्रॉस हो तो व्यक्ति को जल से भय होता है
- इस पर्वत पर तिल हो तो व्यक्ति मानसिक रूप से कमजोर होता है
- इस पर्वत पर ज्यादा क्रॉस हों या कालापन हो तो मानसिक बीमारी होती है
- इस पर्वत पर वर्ग होने से व्यक्ति हर तरह के अनिष्ट से बच जाता है
अगर हाथ में चन्द्रमा ख़राब हो तो क्या उपाय करें?
- पूर्णिमा का उपवास जरूर रक्खें
- शिव जी की अधिक से अधिक उपासना करें
- चांदी के पात्र से जल पीएं
- रात्रि में देर तक न जगें
- भोजन में दूध वाली चीज़ों का प्रयोग बढ़ा दें
- अपनी माता का अधिक से अधिक सम्मान करें
- एक मून स्टोन अवश्य धारण करें