नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में सोमवार को कर्नाटक के ओपनर देवदत्त पडिक्कल ने नया रिकॉर्ड बनाया। केरल के खिलाफ देवदत ने 101 रन की पारी खेलते हुए टूर्नामेंट मे शतकों के रिकॉर्ड का इतिहास बदल दिया। यह टूर्नामेंट में इस बल्लेबाज द्वारा लगाया गया लगातार चौथा शतक है जो अब तक किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने नहीं किया था। इंडियन प्रीमियर लीग में देवदत्त रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हैं।
केरल के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सोमवार को कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 338 रन का स्कोर खड़ा किया। इसमें कप्तान रविकुमार समर्थ के 192 रन की दमदार पारी खेली वहीं दूसरे ओपनर देवदत्त ने 101 रन बनाए। यह इस टूर्नामेंट में कर्नाटक के ओपनर द्वारा जमाया लगातार चौथा शतक है। इस शतक के दम पर उन्होंने आरसीबी के कप्तान विराट कोहली की भी बराबरी कर ली।
देवदत्त ने बनाया शतकों का रिकॉर्ड
अर्धशतक की पारी के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करने वाले इस ओपनर ने पिछले चार मैच में शतक जमाया है। दूसरे मैच में बिहार के खिलाफ उन्होंने 97 रन बनाए थे। इसके बाद उड़िसा के खिलाफ 152, केरल के खिलाफ नाबाद 126 तो रेलवे के खिलाफ नाबाद 145 रन की पारी खेलते हुए शतकों की हैट्रिक पूरी की। इसके बाद सोमवार को क्वार्टर फाइनल में केरल के खिलाफ एक और शतक जमाते हुए रिकॉर्ड बनाया।
विराट कोहली की कर ली बराबरी
एक विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा चार शतक बनाने के मामले में अब देवदत्त ने आइपीएल टीम विराट कोहली के बराबर आ गए हैं। विराट ने 2008-09 के सीजन में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए चार शतक बनाया था। देवदत्त ने एक सीजन में चार शतक बनाने के उनके रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।