आप सभी को बता दें कि फेंगशुई को चीन का मुख्य वास्तुशास्त्र माना जाता हैं और इसमें कई ऐसे उपाय बताये जा चुके हैं जिन्हे अपनाने से बहुत कुछ आसान हो सकता है और सब कुछ हांसिल किया जा सकता है. जी हाँ, कहते हैं फेंगशुई में दिए गए उपाय बहुत ही अचूक होते हैं और इनको अपनाने से घर में सुख शांति और समृद्धि आती हैं. तो आइए आज हम आपको बताते हैं फेंगशुई के कुछ उपाय जो आपकी किस्मत को बदल सकते हैं. आइए बताते हैं.
1- कहा जाता है घर के मेन गेट पर विंड चाइम लटकाना चाहिए क्योंकि इसे लटकाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता हैं. कहा जाता है इससे घर में पैसों का आगमन बना रहता हैं.
2 - कहते हैं फेंगशुई में बांस के पौधे का विशेष महत्व दिया जाता हैं और चीनी वास्तु शास्त्र में इस पौधे को सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता हैं. ऐसा भी माना जाता है कि बॉस के पौधे को मुख्य कमरे के पूर्वी हिस्से में लगाना बहुत शुभ माना जाता हैं.
3- आप सभी को बताए दें कि फेंगशुई में व्यापार में तरक्की पाने के लिए के लिए अपने कार्यालय में धातु की मूर्ति को रखना भी शुभ मानते हैं.
4- कहते हैं घर में मछलियों के जोड़े को टांगने से धन का इजाफा होता हैं और इसी के साथ इसे सौभाग्य का भी प्रतीक मानते हैं.
5- आप सभी को बता दें कि घर पर कभी भी पैसे की कमी महसूस ना हो इसके लिए फेंगशुई में दरवाजे पर चीनी सिक्कों को लटकाने के लिए कहा गया है.