नई दिल्ली (टेक डेस्क)। दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने Galaxy A9 Pro (2019) हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। इसे कंपनी ने घरेलू मार्केट में लॉन्च किया है। इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसे Infinity O डिस्प्ले, इन-डिस्प्ले सर्कुलर होल जिसमें फ्रंट कैमरा दिया गया है, के साथ पेश किया गया है। इसमे फिजिकल बटन भी नहीं दिए गए हैं। Samsung Galaxy A9 Pro (2019) की कीमत 599500 कोरियन वॉन यानी करीब 37,950 रुपये है। इसे घरेलू मार्केट में 28 फरवरी को सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसे एबसोल्यूट ब्लैक, ब्लैक और ब्लू कलर वेरिएंट में पेश किया जाएगा।
Samsung Galaxy A9 Pro (2019) के फीचर्स:
इस फोन की सभी स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 24 मेगापिक्सल का है। दूसरा सेंसर 10 मेगापिक्सल का 2x ऑप्टिकल जूम के साथ टेलिफोटो लेंस और तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ-ऑफ-फील्ड कैमरा है। कंपनी ने प्रेस रिलीज मे कहा है कि इस फोन का कैमरा कलर और कॉन्ट्रास्ट को ऑटोमैटिकली ऑप्टिमाइज कर सकता है। इसके अलावा 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें बोकेह और प्रो लाइटनिंग फंक्शन दिया गया है।
Samsung Galaxy A9 Pro में 6 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन को पवार देने के लिए 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन सैमसंग के वर्चुअल अस्सिटेंट Bixby को सपोर्ट करता है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और माइक्रोफोन भी दिया गया है।